Ayodhya Deepotsav: 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या को ऐसे सजाने का सौभाग्य मिला है: सीएम योगी

Ayodhya Deepotsav:  अयोध्या में दीपोत्सव का आगाज हुआ तो पूरी रामनगरी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आई. हर तरफ उल्लास और भगवान श्रीराम की स्तुति व भजनों से रामनगरी राममय हो उठी है. दीपोत्सव में इस बार राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी पीएम मोदी के आने से कई गुना बढ़ गई है.

सीएम योगी ऑफिस के तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि "आज धर्मनगरी का कण-कण पुलकित है... 500 वर्षों के संघर्ष व अनेक बलिदानों के उपरांत हमें श्री अयोध्या जी को भव्यता के साथ सजाने का सौभाग्य मिला है. CM योगी के नेतृत्व में आयोजित 'दीपोत्सव' ने हर प्रदेशवासी को हर्ष से भर दिया है."

वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव शुरू किया, ये अयोध्या के लिए एक नए पर्व का रूप ले गया है. इस वर्ष PM ने दीपोत्सव में स्वंय उपस्थित होने का फैसला किया. वह पहले रामलला के दर्शन करेंगे और फिर मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे.