Ram Lalla Darshan: अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कल से आम लोगों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जायेगा. जिसके बाद देश विदेश से आये लाखों लोग भगवान राम का दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर के कपाट खोलने को लेकर आचार्य संतेंद्र दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रामलला के दर्शन के लिए कल यानी 23 जनवरी से आम जनता के लिए मंदिर खोल दिया जायेगा. आचार्य संतेंद्र दास राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी हैं। आचार्य संतेंद्र दास ही भगवान राम जब टेंट में थे तब से प्रभू की पूजा कर रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि के बीच हुई.
आम लोगों के लिए कल से खुलेगा राम मंदिर के कपाट:
#WATCH | "The darshan of Ram Lalla will begin tomorrow...," says Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Chief Priest, Acharya Satyendra Das after 'Pran Pratishtha'. pic.twitter.com/EEgMOZ8x3H
— ANI (@ANI) January 22, 2024
पांच साल पुरानी रामलला की भव्य पांच फीट ऊंची प्रतिमा का आखिरकार दुनिया के सामने अनावरण किया गया. रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं.