आजादी के जश्न पर कोरोना का असर, केंद्र की राज्यों को सलाह, स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से आगे बढ़ने लगे हैं. कई लोग इसे कोरोना की चौथी लहर भी कह रहे हैं. इस बीच केंद्र ने राज्यों से सतर्क रहने को कहा है. स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य त्योहारों में बाजारों और अन्य जगहों पर भीड़ उमड़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.  देश में रोजाना कोविड-19 के औसतन 15,000 से अधिक मामले सामने आने के बीच केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोई बड़ी सभा नहीं हो और सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें. Har Ghar Tiranga: मुंबई में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की दिखी अनूठी झलक, मंत्रालय में हाथों में तिरंगा लेकर झूमते नजर आए लोग (Watch Video) 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के माध्यम से इन्हें ‘स्वच्छ’ बनाए रखने के लिए एक पखवाड़े और महीने भर तक जारी रखने को कहा है.

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर कोविड​​​​-19 के खिलाफ, समारोह में बड़ी सभाओं से बचा जाना चाहिए. यह जरूरी है कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 16,561 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,23,557 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीज 1,23,535 हैं.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है. मौत के इन 49 मामलों में वो 10 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से हुई मौत की सूची में डाले हैं.