Gujarat Road Accident: गुजरात के पाटन जिले में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने साइकिल सवार को मारी टक्कर; VIDEO
Credit-(X,@BenefitNews24)

पाटन, गुजरात: गुजरात के पाटन जिले के मुदाना गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर एक साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सवारियों से भरा ऑटो रिक्शा भी पलटी हो गया. इस वीडियो में देख सकते है की लापरवाही से साइकिल को सड़क पर ही मोड़ते समय अचानक तेज रफ्तार सामने से आ रहा ऑटो रिक्शा सीधे साइकिल सवार से टकरा जाता है और इसके बाद साइकिल सवार और ऑटो रिक्शा भी पलट जाता है और ऑटो रिक्शा में बैठे लोग भी बाहर गिर जाते है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में सभी को मामूली चोटें आई है और बड़ी जनहानि टल गई है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @BenefitNews24 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gujarat Road Accident: गुजरात के पाटन में बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की मौत

साइकिल सवार को मारी ऑटो रिक्शा चालक ने टक्कर

अचानक सड़क पार कर रहा था साइकिल सवार

वीडियो में देख सकते है कि साइकिल सवार व्यक्ति अचानक सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहा रिक्शा उससे टकरा गया.टक्कर इतनी तेज़ थी कि रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. हादसे में रिक्शे में बैठे यात्री सड़क पर गिर पड़े. टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.

बड़ा जनहानि टली

इस हादसे में साइकिल सवार और रिक्शा सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी और एक बड़ी अनहोनी टल गई. सभी घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया.दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को उठाया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया. समय पर मिली सहायता से स्थिति नियंत्रण में रही.