Video: मुंबई समेत कई बड़े शहरों में ऑटोचालकों की दादागिरी के कई वीडियो सामने आते है. जिसमें ये कभी सवारियों के साथ तो कभी दुसरे वाहन चालकों के साथ लड़ते हुए दिखाई देते है. ऐसा ही एक वीडियो पुणे से सामने आया है. जहांपर एक ऑटो चालक कार सवार को गंदी गंदी गालियां दे रहा है और कार को लातों से मार भी रहा है, ये सब मुख्य सड़क पर हो रहा है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग ऑटो चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे है. ये घटना औंध मिलिट्री स्टेशन के गेट के बाहर के रक्षक चौक की है.इस वीडियो को पीड़ित कार चालक रिषब वर्मा ने शेयर किया है. इसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है की ,' वे पुनावले से खराड़ी अपनी पत्नी को लाने के लिए जा रहे थे. ये भी पढ़े:Video: नशे में धुत ऑटो ड्राइवर का ट्रैफिक कर्मचारी पर हमला, ट्रैफिक पुलिस को जड़ा थप्पड़, उल्हासनगर का वीडियो वायरल
ऑटो चालक की बीच सड़क गुंडागर्दी
#Watch | Pune Auto-Rickshaw Driver Kicks, Bangs Car of Man Who Tried to Overtake Him.#ViralVideo #Viral #Pune pic.twitter.com/RP3ej517WC
— TIMES NOW (@TimesNow) October 1, 2024
इस दौरान उन्होंने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसके बाद ऑटोचालक ने जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटोचालक वर्मा को बीच सड़क पर ही गंदी गंदी गालियां देने लगा और कार पर उसने कई बार लात भी मारी, ऑटो चालक उन्हें गालियां देते हुए कार के कांच खोलने के लिए कह रहा था. इस दौरान ऑटो चालक कांच पर भी हाथ मारता है.
कार चालक के मुताबिक़ उन्होंने सांगवी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक ऑटो चालक पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मुंबई में भी कई जगहों पर ऑटो चालकों की ओर से दुसरे वाहन चालको के साथ और यात्रियों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई है. लेकिन पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कोई ठोस कार्रवाई इन बेलगाम ऑटो चालकों पर नहीं की जाती.