औरंगाबाद: अमेरिका गए पति को वापस लाने के लिए महिला और उसके परिवार वालों ने ससुराल के बाहर किया आंदोलन
आपने विभिन्न मांगों के लिए महिलाओं, छात्रों और कर्मचारियों को आंदोलन करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी पत्नी और उसके मायके वालों को पति को विदेश से वापस बुलाने के लिए आंदोलन करते हुए देखा है? ऐसा आपने शायद ही देखा और सुना होगा, लेकिन हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके परिवार वालों के आन्दोलन की चर्चा पूरे औरंगाबाद शहर में है.
औरंगाबाद: आपने विभिन्न मांगों के लिए महिलाओं, छात्रों और कर्मचारियों को आंदोलन करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी पत्नी और उसके मायके वालों को पति को विदेश से वापस बुलाने के लिए आंदोलन करते हुए देखा है? ऐसा आपने शायद ही देखा और सुना होगा, लेकिन हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके परिवार वालों के आन्दोलन की चर्चा पूरे औरंगाबाद शहर में है. यह मामला औरंगाबाद जिले के वैजापुर का है. यहां की एक महिला ने अपने पति को अमेरिका से वापस बुलाने के लिए आंदोलन शुरू किया और इस लड़ाई में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया. महिला और उसके मायके वालों ने बेटी के घर के बाहर धरना दिया.
ससुराल में आन्दोलन करने के दौरान महिला ने न्याय मांगा, इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. खबरों के अनुसार आंदोलनकारी महिला का नाम प्राजक्ता डहाले है, महिला का कहना है कि उसका पति अमेरिका गया हुआ है और बार-बार विनती करने के बाद भी इंडिया वापस नहीं आ रहा है. वो वापस आ जाए इसलिए वे आंदोलन कर रहे हैं. प्राजक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देता है. उसने बताया कि मैंने जो आन्दोलन किया वो पति को वापस लाने के लिए किया, इसकी शुरुआत हमने 13 जनवरी को की. प्राजक्ता ने बताया कि सास, देवर और परिवार के अन्य लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. हमारी जान को खतरा है, हमें पुलिस सुरक्षा की जरुरत है. पति अमेरिका से वापस आ जाए इसलिए प्राजक्ता ने पुलिस से मदद भी मांगी है.
यह भी पढ़ें: पत्नी के मोटापे से परेशान पति ने मांगा तलाक, समझौते के लिए 25 लाख देने को है तैयार
इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद आंदोलन वापस लेना पड़ा. इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की जाएगी और महिला के पति से संपर्क किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने आदेश दिया है कि दोनों परिवार आपसी बातचीत से इस विवाद को व्यवस्थित तरीके से सुलझा लें. इस बीच महिला के परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा 13 फरवरी को इंडिया वापस आ रहा है.