पत्नी के मोटापे से परेशान पति ने मांगा तलाक, समझौते के लिए 25 लाख देने को है तैयार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Wikimedia Commons)

आजकल हर इंसान अपने आपको फिट रखना चाहता है. बढ़ते वजन के साथ-साथ बीमारियां भी बढ़ती जाती हैं. हद से ज्यादा मोटापा कभी -कभी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर देता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भोपाल में सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी के मोटापे से परेशान होकर उससे तलाक चाहता है. ये शख्स किसी भी कीमत पर पत्नी से तलाक चाहता है और समझौते के लिए 25 लाख रुपये भी देने को तैयार है. शख्स को अपनी के साथ बाहर जाने में शर्म आती है. अगर पत्नी के साथ कहीं जाता भी है तो उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.

शख्स पेशे से प्रोफेसर है. वहीं पत्नी ने पति पर आरोप लगाए हैं कि उसका पति दूसरी लड़कियों पर गंदी नजर रखता है और कॉलेज की लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है. पत्नी को शक है कि उसके पति का किसी और लड़की के साथ अफेयर है. इसलिए वो उससे तलाक चाहता है. शख्स का कहना है कि पत्नी का वजन कम करने के लिए वो 5 लाख रुपये खर्च कर चुका है. उसने पत्नी के बढ़ते हुए वजन को कम करने के लिए आगाह किया था. लेकिन पत्नी ने बातों को अंदेखा कर दिया. जिसकी वजह से अब वजन 102 किलो हो चुका है.

यह भी पढ़ें: दिन भर सेल्फी लेने वाली पत्नी से पति ने मांगा तलाक, खाना नहीं देने का लगाया आरोप

पत्नी शादी के पहले दुबली पत्नी थी. लेकिन बेटे के जन्म के बाद महिला का वजन बढ़ गया. इस मामले पर कोर्ट ने कहा है कि मोटापा तलाक का आधार नहीं हो सकता है. फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है.