UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में धर्म परिवर्तन के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान गोकुल कुमार (ग्राम मारुफपुर), प्रिंस कुमार (ग्राम उमरपुर), शिव कुमार गौतम (ग्राम भुइधारा), आद्या प्रसाद (ग्राम डोमपुर) और रामधनी (ग्राम अरुआवा) के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि सुजानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामस्वरूप राय और उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों ने बीते शुक्रवार को ग्राम जमालपट्टी (बेलवार) में धर्म परिवर्तन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था.
इसमें गरीब और अशिक्षित लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म में शामिल कराया जा रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार्यक्रम में हिंदू धर्म को अंधविश्वास और पाखंड बताया गया, जबकि ईसाई धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताया गया.
जौनपुर के सुजानगंज में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश
🔘पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
🔘धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों को किया अरेस्ट
🔘27 लोगों का करा रहे थे धर्म परिवर्तन
🔘कई लोगों का करा चुके धर्म परिवर्तन
🔘सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव का मामला
@jaunpurpolice#jaunpurpic.twitter.com/jLqeCR8ywQ
— JMD NEWS (@jmdnewsflash) September 21, 2024
जौनपुर जिले के जमालपट्टी (बेलवार) गांव का मामला
पांच आरोपी गिरफ्तार
Jaunpur, Uttar Pradesh: Regarding the case of religious conversion in the village, Ajit Singh Chauhan (Area Officer) says, "Religious conversion was going on in the village for some days. A case has been registered against five people in this matter. Further investigation and… pic.twitter.com/rAsKKqPj6K
— IANS (@ians_india) September 21, 2024
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर इसका पर्दाफाश किया. इस मामले में अजीत सिंह चौहान (क्षेत्राधिकारी) ने कहा कि गांव में कुछ दिनों से धर्म परिवर्तन का मामला चल रहा था. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 299ए, 196ए, 191, 302, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3/5(1) यूपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.