मुजफ्फरनगर, 29 जून : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक एथलीट ने दुष्कर्म का आरोप लगने के चलते आत्महत्या कर ली. एथलीट राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया गया था. उन्होंने लगभग 19 महीने जेल की सजा काटी थी, जिसके चलते वह डिप्रेशन में थे.
राहुल ने कहा कि पीड़िता उसकी दोस्त थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. एथलीट ने लिखा, "मैं अब सरकारी सेवा के लिए योग्य नहीं हूं, इसलिए बेहतर है कि मैं अपना जीवन समाप्त कर दूं." पुलिस को राहुल का शव पेड़ से लटका मिला, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से रवाना हुए
राहुल के पिता ने संवाददाताओं से कहा कि लड़की के पिता उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे और दस लाख रुपये मांग रहे थे. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल के सुसाइड नोट में दर्ज आरोपों की जांच की जाएगी और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी.