Prayagraj Shocker: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3 महीने तक दारोगा बनकर गंगापार इलाके में वसूली की और होटलों-ढाबों में मुफ्त खाना खाता रहा, जिसकी पहचान गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के रहने वाले अरुण यादव के रूप में हुई है. वह हमेशा सादे कपड़ों में ही घूमता था, जिससे कोई उसे पहचान नहीं पाता था.
जानकारी के अनुसार, अरुण यादव ने अंदावा, हनुमानगंज और सरांयइनायत जैसे इलाकों के होटल और ढाबों में खाना खाया और कई बार वसूली की.
यूपी के प्रयागराज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
प्रयागराज मे एक फर्जी दरोगा अरेस्ट हुआ है। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के रहने वाला अरुण यादव करीब 90 दिनों तक दरोगा बन गंगापार इलाके मे वसूली करता रहा। खुद को दरोगा बताकर वह अंदावा,हनुमानगंज,सरांयइनायत झूँसी आदि के होटलों,ढाबों आदि में खाना,नाश्ता करता रहा! @prayagraj_pol pic.twitter.com/H4YOcSL0x3
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) December 30, 2024
आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
होटल संचालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके चाचा पुलिस में सिपाही हैं. इसी वजह से वह पुलिस के व्यवहार को अच्छे से जानता था. इसका फायदा उठाकर फर्जी दरोगा बन गया. पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में उसके खिलाफ चालान किया है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है.













QuickLY