गुवाहाटी, 24 जुलाई : असम के करीमगंज जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में डेढ़ साल के एक बच्चे सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, नीलाम बाजार इलाके में दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में यह दुर्घटना हुई.
पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया, "कार और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. उनके अलावा, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है." मृतकों में से पांच की पहचान जाहेदा बेगम, बेदाना बेगम, हसीना बेगम, गुलजार हुसैन और रूहुल आलम के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | आईआईटी-दिल्ली के सुझाये उत्तर के अनुसार नीट-यूजी मेधा सूची संशोधित की जाए: न्यायालय
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में से पांच एक ही परिवार के सदस्य थे, जबकि रूहुल आलम ऑटो रिक्शा चला रहा था, जिसे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. कार का चालक और सह-यात्री भी घायल हो गए. घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.