Assam Flood: कोरोना संकट के बीच असम में बाढ़ का खतरा, नदियों का जलस्तर बढ़ने से 9 जिले हुए प्रभावित
असम में बाढ़ का खतरा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak) महामारी ने अपना कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना के चलते लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया गया है. एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप तो दूसरी तरफ असम (Assam Flood) में नदियों का जलस्तर बढ़ने से वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार 8 से अधिक जिलों में तीन लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं. सूबे की कोपिली (Kopili Rivers) और अमरांग नदियों में भयंकर बाढ़ आने की वजह से जिला कार्बी आंगलोंग के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य जीवन पूरी तरफ से अस्त-व्यस्त हो गया है.

न्यूज एजेंसी एनएनआई के अनुसार असम के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सूबे में लगातार वर्षा और ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) और अन्य नदियों के बढ़ते जल स्तर ने अब तक 9 जिलों को प्रभावित किया है. जिसमें  धेमाजी, नगांव, होजई, दरांग, नलबाड़ी, गोलपारा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया का समावेश है. यह भी पढ़ें-बारिश का कहर: बिहार में बाढ़ से 130 लोगों की मौत, 88.46 लाख आबादी हुई प्रभावित, असम में घट रहा जलस्तर

ANI का ट्वीट-

असम के कोपिली और अमरांग नदियों में भयंकर बाढ़ आने की वजह से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ज्ञात हो कि असम में बाढ़ के खतरे को देखते हुए  एडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें की तरफ से राहत और बचावकार्य जारी है.सूबे में अब तक दो से अधिक लोगों की मौत हुई है.राज्य की ब्रह्मपुत्र और कोपिली नदियां दो स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.राज्य के 9 जिलों से 16 हजार लोगों को 90 राहत शिविरों में रखा गया है.