गुवाहाटी, तीन जुलाई: असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 11 जानवर बाढ़ के पानी में डूब गए जबकि 65 अन्य जानवरों को सुरक्षित बचा लिया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बाढ़ के पानी में डूबने वाले जानवरों में अधिकतर हॉग डियर हैं. हॉग डियर, हिरण की एक दुर्लभ प्रजाति है. राष्ट्रीय उद्यान के एक अधिकारी ने बताया कि 42 हॉग डियर, दो ऊदबिलाव, दो साम्भर और एक स्कॉप्स उल्लू को सुरक्षित बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग में 233 वन विभाग शिविरों में से 173 पानी में डूब चुके हैं जबकि मंगलवार को यह संख्या 167 थी. Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 11.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित, नागांव में हालात बेहद खराब.
सुरक्षा कर्मियों सहित वन विभाग के कर्मचारी वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त लगाने के लिए राष्ट्रीय उद्यान के अंदर शिविरों में रह रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को राष्ट्रीय उद्यान में स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को पर्याप्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वन्यजीवों को कोई नुकसान न पहुंचे.
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ से हालात बद्तर
#WATCH | Assam: Kaziranga National Park flooded as heavy rainfall in the state causes the Brahmaputra River to overflow. pic.twitter.com/HJCuY74drx
— ANI (@ANI) July 3, 2024
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 715 पर वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने का भी निर्देश दिया है. इस बीच, राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 715 पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.