Fire in Computer Institute in Assam: असम के सिलचर में कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से बच्चों की चीख-पुकार की आवाज आ रही है. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ ही आस-पास के लोगों को लगते ही. लोग दौड़े-दौड़े कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग की तरफ भागे. फिलहाल बच्चों को बचाने की कोशिश जारी है. वहीं दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
अब तक कि जो खबर है. उसके अनुसार रेस्क्यू परेशान के दौरान बिल्डिंग से गिरकर एक लड़की घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है. अंदर से बच्चों की चीख पुकार की आवाज आ रही है. यह भी पढ़े: Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग से 5 लोगों की मौत, 1300 हेक्टेयर भूमि प्रभावित- VIDEO
सिलचर में कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग:
A massive fire broke out in a building in Silchar town in Assam's Cachar district. A girl was injured after she fell from the building, she was rushed to the hospital. Five fire tenders at the spot.
Fire has been doused and cooling operation is underway.
— ANI (@ANI) May 18, 2024
हालांकि आग कैसे लगी. अब तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है देश में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.