कोकराझार (असम), 1 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम विधानसभा (Assam Legislative Assembly) का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन (Grand Alliance) के ‘‘महाझूठ’’ और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘‘महाविकास’’ के बीच है. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर राज्य की जनता को क्षेत्र के हिसाब से बांटने का आरोप लगाया और कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव महागठबंधन के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है. कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, राजग ने उनको मुक्त किया. कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान सबको भड़काया जबकि राजग ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है.’’
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने असम में बदरूद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ समझौता किया है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस एक ‘‘महाझूठ’’ बनाकर, फिर से कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड क्षेत्र को छलने निकली है. उन्होंने कहा, ‘‘जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है.’’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए एआईयूडीएफ के सामने समर्पण कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. यह भी पढ़ें : West Bengal: दूसरे चरण की वोटिंग के बीच नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ता ने की खुदकुशी, पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘यानि केंद्र में भी राजग की सरकार और राज्य में भी राजग की सरकार. जब दोनों की ताकत लगती है तो और तेजी से काम होते हैं.’’ मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजग सरकार के प्रयासों से असम में शांति लौटी है. उन्होंने कहा, ‘‘जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए राजग सरकार प्रतिबद्ध है. अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए.’’