Taj Mahal Controversy: ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों पर इन दिनों घमासान मचा हुआ है. इसी बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) इन कमरों की तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के रूप में ASI की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, कोई भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकता है.
ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि आप एक समिति के माध्यम से तथ्यों की खोज की मांग कर रहे हैं, आप कौन होते हैं, यह आपका अधिकार नहीं है और न ही यह आरटीआई अधिनियम के दायरे में है, हम आपकी दलील से सहमत नहीं हैं.
ASI releases pictures of 22 underground rooms of Taj Mahal Pics Inside
ASI ने जारी की ताजमहल के तहखाने में बंद पड़े 22 कमरों की तस्वीरें
बताया- ये कमरे हर बार साफ-सफाई के लिए खोले जाते रहे हैं#TajMahal pic.twitter.com/3spNAOC3WA
— News24 (@news24tvchannel) May 17, 2022