VIDEO: हैदराबाद में आशा वर्कर ने जड़ा पुलिस इंस्पेक्टर को थप्पड़, आंदोलन के दौरान वाहन में जबरन बैठाने के समय दब गया था महिला का पैर
Credit-(X ,@Dilipkumar_PTI)

हैदराबाद, तेलंगाना: सोमवार को हैदराबाद के कोटी स्थित डीएमई कार्योलय के बाहर आशा कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने इन्हें वैन में डालने की कोशिश, एक महिला का इस दौरान पैर दब गया तो उसने गुस्से में पुलिस इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इन आंदोलनकारियों को वैन में बैठाते समय एक महिला का दरवाजा लगाते समय पैर उसमें फंस गया, जिसके कारण वो काफी चिल्लाई. इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर सुल्तान बाजार के इंस्पेक्टर श्रीनिवास चारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी भी काफी गुस्सा हो गई और आशा वर्कर के साथ उनकी खूब अनबन हुई. आशा वर्कर की मांग है की उन्हें 18 हजार रूपए वेतन दिया जाएं. ये भी पढ़े:Hyderabad: पुलिस अधिकारी को ‘धमकाने व अभद्र भाषा’ के इस्तेमाल के आरोप में BRS विधायक गिरफ्तार

आशा वर्कर ने मारा पुलिस इंस्पेक्टर को थप्पड़ 

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने चुनाव के दौरान आशा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी का वादा किया था, लेकिन इसे लागू नहीं करने के कारण अपनी मांगों को लेकर इन महिला कर्मचारियों ने आंदोलन किया. इस दौरान सैकडों की तादाद में महिला कर्मचारी मौजूद थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Dilipkumar_PTI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.