नई दिल्ली: चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार के बाद से अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है.' आप चंडीगढ़ में हुए मेयर पद के चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होंगे.
इससे पहले AAP नेता आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'पूरी दिल्ली में भारी बैरिकेडिंग, AAP स्वयंसेवकों से भरी बसों को हिरासत में लिया जाना, AAP पार्टी कार्यालय के बाहर सैकड़ों अर्ध-सैन्य बल - चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर विरोध से भाजपा इतनी डरी हुई क्यों है?
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चुनाव में गुंडागर्दी और बेईमानी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी 16 वोटों के साथ जीत गई और गठबंधन के आठ वोट रद्द कर दिए गए. बता दें कि मंगलवार को हुए मेयर चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. AAP का कहना है कि बीजेपी ने फ्रॉड करके जीत दर्ज की है.
CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए।
अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है https://t.co/PsZpGAcNS8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2024
गौरतलब है कि मंगलवार को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साझा उम्मीदवार को वोटों का गणित पक्ष में होते हुए भी हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी जीत गई. बीजेपी संख्याबल के लिहाज से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पीछे थी. 20 पार्षदों वाला गठबंधन मेयर चुनाव में हार गया और 16 वोट के साथ मनोज सोनकर चुनावी बाजी जीतकर चंडीगढ़ शहर के अगले मेयर निर्वाचित हो गए.
कांग्रेस-AAP उम्मीदवार के पक्ष में पड़े 20 में से आठ वोट रिजेक्ट हो गए. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट 13 प्लस 7 यानी 20 से 8 वोट रिजेक्ट होने की वजह से माइनस हो गए. इसके बाद दोनों दलों के साझा उम्मीदवार को मिले वैलिड वोट 12 ही बचे और बीजेपी की जीत हुई.