CAA Row: 'इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत, इन्हें जेल में होना चाहिए...' हिंदू शरणार्थियों पर भड़के केजरीवाल
Arvind Kejriwal | PTI

नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) लागू होने के बाद से ही विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल CAA को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और जमकर विरोध कर रहे हैं. केजरीवाल के CAA पर दिए बयान से हिंदू शरणार्थी खफा हैं. इसी को लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थी सीएम केजरीवाल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को इन हिंदू शरणार्थियों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. CAA Row: नागरिकता कानून पर रोक लगाने की याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट.

इस प्रदर्शन को लेकर CM केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ की, हमारे देश का कानून तोड़ा, इन्हें जेल में होना चाहिए था, इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे. बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है.'

CAA पर घमासान

इससे पहले गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट में लिखा, 'आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया. दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया. बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया. इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि दिल्ली की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने गए CM को हमारे मुल्क में घुसकर माफ़ी मांगने को कह रहे है? और बीजेपी इनका समर्थन कर रही है? बीजेपी मुझसे नफ़रत करते-करते पाकिस्तानियों के साथ खड़ी हो गई, भारत के साथ ग़द्दारी करने लगी? इस CAA के बाद ये पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे और इसी तरह हमारे ही मुल्क के लोगों को इस तरह हड़काएंगे और हुड़दंग करेंगे. बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाना चाहती है.