VIDEO: मेरठ में ओवरलोड़ ट्रक का पीछा करने पर ARTO और ड्राईवर पर हमला, ट्रक का काटा 1.88 लाख का चालान, वीडियो वायरल

मेरठ में एक ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई करते समय ट्रक चालक फरार हो गया. जब मेरठ एआरटीओ प्रीति पांडेय ने गाड़ी से उसका पीछा किया तो एक जगह पर ट्रक चालक ने और लोगों ने उनपर और उनके ड्राईवर पर हमला की कोशिश की.

Credit-(X ,@TheSootr)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ में एक ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई करते समय ट्रक चालक फरार हो गया. जब मेरठ एआरटीओ प्रीति पांडेय ने गाड़ी से उसका पीछा किया तो एक जगह पर ट्रक चालक ने और लोगों ने उनपर और उनके ड्राईवर पर हमला कर दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये लोग ड्राईवर को भी गंदी गंदी गालियां दे रहे है.

एआरटीओ का आरोप है की चेकिंग के दौरान उनपर  ट्रक चढ़ाने की कोशिश की .लाठी डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान एआरटीओ की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा और महिला एआरटीओ का मोबाइल भी छीन लिया.महिला एआरटीओ प्रीति पांडेय ने दौराला थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @TheSootr नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें देख सकते है की लोग सरकारी वाहन के पास खड़े है और मारने पीटने की बात कहकर गालियां दे रहे है. ये भी पढ़े:VIDEO: 20 रुपए में गंजेपन का सटीक इलाज…? यूपी के मेरठ में दो युवकों ने किया अजीबोगरीब दावा, बाल उगाने के लिए उमड़े लोग

महिला ARTO और टीम पर हमला 

महिला एआरटीओ और टीम पर किया हमला

महिला एआरटीओ प्रीती पांडेय ने बताया कि दौराला के पास मसूरी रोड पर चेकिंग कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक ओवरलोड ट्रक को रोका तो चालक ने उसकी गति तेज कर दी और मौके से फरार हो गया. एआरटीओ ने अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा किया.इस दौरान चालक ने आरटीओ प्रवर्तन टीम के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की.इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर एआरटीओ और उनकी टीम को घेर लिया.

इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. लोगों ने एआरटीओ के साथ अभद्रता की. लोगों ने एआरटीओ के ड्राइवर और उनके स्टाफ के साथ मारपीट की. उन्होंने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है.

ट्रक पर लगाया 1 लाख 88 हजार 500 रुपए का जुर्माना

सीनियर असिस्टेंट रीजनल डिविजनल ऑफिसर (प्रवर्तन ) राजेश कर्दम ने बताया कि इंचौली के पास विभाग की अधिकारी प्रीति पांडेय के साथ हुई बदसलुकी के बाद उस ट्रक पर 1 लाख 88 हजार 500 रुपए का चालान कर जुर्माना लगाया गया है.  सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए अफसरों से मिलेंगे.

 

Share Now

\