Meerut Shocker: यूपी के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो युवकों द्वारा 20 रुपए में गंजेपन का सटीक इलाज करने का दावा किया गया. खबर मिलने के बाद सैकड़ों युवक अपने गंजेपन का इलाज करवाने के लिए एक ही जगह पर इकट्ठा हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए और कुछ लोग सिर पर विशेष दवा लगवाते हुए नजर आ रहे थे. लोग इस दवा की तारीफ करते हुए भी दिखे.
वीडियो में सलमान और अनीस नाम के दो युवक भी थे, जो खुद को गंजेपन का इलाज करने वाले बताते हैं. उनका दावा है कि यह इलाज ईश्वर का उपहार है. इस इलाज को लेकर उत्सुक दिखाई दिए.
20 रुपए में गंजेपन का सटीक इलाज...?
20 रुपए में गंजेपन का इलाज..पहुंच गई हजारों की भीड़
गंजेपन के इलाज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ कि मात्र 20 रुपए में गंजेपन का सटीक इलाज किया जाएगा. वीडियो वायरल होते ही रविवार सुबह वायरल वीडियो में बताए गए एड्रेस पर गंजे लोगों की भीड़ लग गई. उनके सिर पर विशेष दवाई लगा… pic.twitter.com/ilh0d0j0Ry
— Yug (@mittal68218) December 16, 2024
सिर पर बाल उगाने का दावा
हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो पाई है. युवकों का कहना है कि उनका इलाज कोई जादू नहीं बल्कि एक सादा तरीका है, जिससे बाल उगाने का दावा किया जाता है. दरअसल, अब बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या बन गई है. आजकल के युवा इसका समाधान खोजने के लिए किसी भी इलाज के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में, इस वायरल वीडियो ने युवाओं के बीच बालों के झड़ने से बचने के उपायों को लेकर एक नया मोड़ ला दिया.
लेकिन यह भी जरूरी है कि इस तरह के इलाजों पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही कोई कदम उठाया जाए, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हो.