सहरसा, बिहार: बिहार के सहरसा में एक कलाकार को स्टेज पर सांपों के साथ फ़िल्मी गाने पर डांस करना काफी महंगा पड़ा. कलाकार को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. लाइव कार्यक्रम में ये सब हुआ. सांप के काटने के बाद कलाकार की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. ये घटना सहरसा जिले के सत्तारकटैया ब्लॉक के राकिया बिजलपुर वार्ड क्रमांक 6 की है. कार्यक्रम छठ पूजा के अवसर पर रखा गया था.
इस कार्यक्रम में कलाकार सांपों के साथ नाच रहे थे. वीडियो में आप देख सकते है की स्टेज पर दो सांप रखे हुए है . इसी दौरान कोबरा सांप कब इस कलाकार को डसा, ये उसको भी पता नहीं चला. जब डांस करते हुए उसे चक्कर आने लगे तब उसे पता चला. ये भी पढ़े:Hapur Shocker: यूपी के हापुड़ में सांप ने मां और उसके दो बच्चों को डसा, दोनों मासूम की मौके पर ही मौत (Watch Video)
कार्यक्रम में सांप ने डसा
लाइव स्टेज प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने कलाकार को डसा , अस्पताल में भर्ती #Snake | #Cobra 🐍 pic.twitter.com/l0A04yhlCe
— arjun yadav (@arjunsaifai2002) November 11, 2024
कलाकार गौरव कुमार ने बताया कि वह महज 2000 रुपये के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का मनोरंजन कर रहा था. इसी बीच कब सांप ने काट लिया, पता ही नहीं चला. गौरव ने बताया कि वह कई सालों से ऐसे आयोजन करते आ रहे हैं, कभी कोई घटना नहीं हुई. यह घटना पहली बार हुई है. उसने यह भी बताया कि अगर उन्हें समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया गया होता तो उसकी मौत हो गई होती. कलाकार को सहरसा के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.