कश्मीर (Kashmi) में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार दो पाकिस्तानी नागरिकों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 50 से अधिक आतंकी (Terrorists) लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के जरिए भारत (India) में घुसपैठ की फिराक में है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों ने यह भी खुलासा किया है कि आतंकी पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) और आईएसआई (ISI) की मदद से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं. पाकिस्तानी नागरिकों खलील अहमद और मोजम खोखर ने पूछताछ के दौरान बताया कि पाकिस्तान की सेना कचनार में अपने पोस्ट का इस्तेमाल आतंकवादियों को भारत में घुसने में मदद करने के लिए कर रही है.
सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक दर्जन से अधिक लॉन्चिंग पैड सक्रिय कर दिए हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लीपा घाटी के लॉन्च पैड पर 100 से अधिक आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका है. लॉन्च पैड पर जैश-ए-मोहम्मद और अल-बद्र आतंकवादी संगठन के आतंकी भी मौजूद हैं. यह भी पढ़ें- PoK के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं 100 से अधिक आतंकवादी: खुफिया रिपोर्ट.
सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल के. जे. एस. ढिल्लन ने कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को कहा कि घाटी में शांति भंग करने के लिए पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने पर उतारू है. उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिकों को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. प्रेस ब्रीफिंग में दो वीडियो भी चलाए गए जिनमें पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठ की बात कबूल करते सुने जा सकते हैं.
ढिल्लन ने कहा, ‘ये दो वीडियो साफ दिखाते हैं कि पाकिस्तान और उसकी सेना किस तरह पाकिस्तान के नागरिकों को घाटी में खासकर पांच अगस्त के बाद शांति बाधित करने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिहाज से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.’ मुनीर खान ने कहा कि लगातार घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना ने अब तक ऐसी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया है.’