Jhansi Accident: झांसी में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ़्तार आर्मी के ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में 4 लोग घायल हो गए है तो वही एक महिला की मौत हो गई है. इस वीडियो में आप देख सकते है की सेना का ट्रक सड़क के किनारें रखी हुई ईंटो पर चढ़ गया है और इसके नीचे बाइक है. ये घटना बबीना थाना क्षेत्र के ख़ैलार ईसाई चौकी इलाके में सामने आई है. इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेजा और मृतकों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. ये भी पढ़े:Video: ट्रक ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर से टकराकर ट्रक हुआ पलटी, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे, झांसी के सेसा गांव के नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा
झांसी में एक्सीडेंट
झांसी
⏩तेज रफ्तार आर्मी ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों को रौदा
⏩एक महिला की हुई मौत, चार लोग हुए हुए जख्मी
⏩बबीना थाना क्षेत्र के ख़ैलार ईसाई चौकी इलाके का मामला#Jhansi @jhansipolice @Uppolice #LatestNews #HindiNews #HindiKhabar pic.twitter.com/u5hYicNSsl
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) October 28, 2024











QuickLY