श्रीनगर: पाकिस्तान की ओर से सोमवार देर रात को नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा के गुरेज़ सेक्टर में गोलीबारी की गई. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों में एक मेजर भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने सीमा में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उनमें मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया है. अभी सर्च आॅपरेशन जारी है. इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच काफी भारी गोलीबारी हुई.
बता दें कि सोमवार रात को ही पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. जो अभी तक जारी है. ये 2003 के समझौते के पास पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस इलाके में इस प्रकार मोर्टार दागे हैं और भारत की सेना ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया गया है.
#JammuAndKashmir: An infiltration bid has been foiled in Gurez Sector. Two terrorists killed. One Army officer and three soldiers lost their lives. Operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/p3kr6EcoTU
— ANI (@ANI) August 7, 2018
आर्मी में सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की ओर से ये फायरिंग आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है. पाकिस्तान की कोशिश है कि एक तरफ वह भारतीय सेना का ध्यान गोलीबारी कर भटकाए ताकि आतंकी हिंदुस्तान में घुसपैठ कर पाए.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से इस साल भी कई दफा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. अभी मई महीने में ही पाकिस्तान ने कई दिनों तक लगातार सीजफायर तोड़ा था. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब