श्रीनगर, 16 सितम्बर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, "2 आतंकवादी मारा गया. तलाश जारी है." यह भी पढ़ें: Terrorist killed in Encounter: बारामूला एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, रॉकेट लॉन्चर से हमला कर रही सेना
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
देखें ट्वीट:
#BaramullaEncounterUpdate: 01 more #terrorist killed (Total 02). Search operation in progress. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/i5Kxw4F8Af
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 16, 2023
सुरक्षा बलों ने जंगलों की तरफ मोर्टार के गोले दागे और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन को सेवा में लगाया गया है. सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन का एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक आतंकवादी भागते हुए नजर आ रहा है.
Visuals from encounter site at Kokernag in Anantnag district of Jammu and Kashmir. (n/2) pic.twitter.com/P1lqy2GFwK— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2023
आतंकियों की हरकत आसमान से भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी दहशतगर्त बचने ना पाए. जिस जगह पर आतंकी छुपे हैं वो पहाड़ी एरिया है जिससे ऑपरेशन में मुश्किलें भी आ रही है.