नई दिल्ली, 11 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा पीड़ितों ने 10 दिसंबर को दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये अराजकता फैलाने वालों के साथ बैठना पसंद करते हैं.
इस मुलाकात पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, " कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति और कांग्रेस का यह चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है. उन्हें हमास और फिलिस्तीन तो दिखता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू नहीं दिखते. वे अराजकता फैलाने वालों के साथ बैठना पसंद करते हैं, लेकिन शांति को बढ़ावा देने के लिए कभी आगे नहीं आते. यह वही कांग्रेस है जो 'गलती से हिंदू' है. मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कहूंगा कि कुछ लोगों के संसद में चरण पड़ने से संसद की कार्यवाही ही बाधित हो गई." यह भी पढ़ें : आबकारी नीति मामले : उच्चतम न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील दी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद अनुराग ठाकुर दिल्ली में हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हर बूथ को मजबूत करें, ताकि दिल्ली की जनता की मांग को पूरा किया जा सके. जिससे भ्रष्ट और निकम्मी आम आदमी पार्टी सरकार से मुक्ति दिल्ली की जनता को मिल सके. जब बूथ मजबूत होंगे तो बूथ जीतेंगे और जब बूथ जीतेंगे तो हम चुनाव जीतेंगे. मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अगला चुनाव हारेंगे तो वे एक बार फिर ईवीएम को दोष देने का बहाना ढूंढ लेंगे. वे हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव हार गए और जहां भी हारे, उन्होंने ईवीएम को दोष दिया. सच्चाई यह है कि जनता उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनिल गुप्ता के न्यू शाहदरा स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए स्टीकर और झंडा लगाया. उन्होंने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' का नारा बुलंद किया और आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का संकल्प लिया.