MP: शिवराज के देशद्रोही बयान पर गरमाई सियासत, दिग्विजय 26 जुलाई को देंगे गिरफ्तारी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Photo Credits PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक यात्रा के दौरान कांग्रेसी नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में किसी आतंकवादी को पुलिस मार देती है तो दिग्विजय सिंह उसके घर जाते है. इनके ऊपर खुद कई बार शक होता है. शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिग्विजय सिंह के बारे में दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमागई है .

देशद्रोही कहने पर नाराज दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को उनके बारे में दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने को लेकर पत्र लिखा है.

बता दें कि दिग्गी ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वे बिना किसी सबूत के आधार पर उनके ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा रहा है. जो गलत है यदि उनके खिलाफ उनके पास कोई सबूत हो तो वे लोगों के सामने पेश करें नहीं तो वे सार्वजनिक रुप से उनसे मांफी मांगे नही तो वे कोर्ट जाएंगे.

चौहान के बयान को लेकर मै आहत हूं  यदि वे सार्वजनिक तौर से  माफी नही मांगते है तो वे 26 जुलाई को भोपाल के टीटी नगर पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ्तारी देंगे.दिग्विजय सिंह ने चौहान के खिलाफ हमला बोलते हुए उनका कहना है कि यदि मेरा संबंध देशद्रोहियों से है तो जरुर मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मुझे इतना जरुर मालूम है कि अब तक मैने देश की अखंडता कभी नही तोड़ा है और ना ही तोडूंगा.

बता दें कि करीब तीन दिन पहले शिवराज सिंह चौहान अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सतना जिले  में दौरे के दौरान दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा था कि दिग्गी कुंठित हैं और कई बार देशद्रोही लगते हैं. ऐसे लोगों को हम धिक्कारते हैं. ये ऐसे शख्स हैं यदि कोई आंतकवादी को पुलिस मार देती है तो ये आतंकवादी के घर जाते हैं. उसे जी कहकर संबोधित करते हैं जो बडे़ शर्म की बात है.