भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक यात्रा के दौरान कांग्रेसी नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में किसी आतंकवादी को पुलिस मार देती है तो दिग्विजय सिंह उसके घर जाते है. इनके ऊपर खुद कई बार शक होता है. शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिग्विजय सिंह के बारे में दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमागई है .
देशद्रोही कहने पर नाराज दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को उनके बारे में दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने को लेकर पत्र लिखा है.
Ye aise vyakti hain agar kisi atankwadi ko police maar de toh ye atankwadi ke ghar jaate hain , ji keh kar sambhodit karte hain atankwadi ko. Kai baar Digvijay Singh ke ye kadam mujhe deshdhrohi lagte hain: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/nzAiWztFaJ
— ANI (@ANI) July 19, 2018
बता दें कि दिग्गी ने शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वे बिना किसी सबूत के आधार पर उनके ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा रहा है. जो गलत है यदि उनके खिलाफ उनके पास कोई सबूत हो तो वे लोगों के सामने पेश करें नहीं तो वे सार्वजनिक रुप से उनसे मांफी मांगे नही तो वे कोर्ट जाएंगे.
यदि शिवराज जी ने बिना सबूत मुझ पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया तो उन्हें मुझ से सार्वजनिक माफ़ी मॉंगनी चाहिए। अन्यथा मुझे माननीय अदालत की शरण में जाना पड़ेगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 22, 2018
चौहान के बयान को लेकर मै आहत हूं यदि वे सार्वजनिक तौर से माफी नही मांगते है तो वे 26 जुलाई को भोपाल के टीटी नगर पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ्तारी देंगे.दिग्विजय सिंह ने चौहान के खिलाफ हमला बोलते हुए उनका कहना है कि यदि मेरा संबंध देशद्रोहियों से है तो जरुर मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मुझे इतना जरुर मालूम है कि अब तक मैने देश की अखंडता कभी नही तोड़ा है और ना ही तोडूंगा.
मैं एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपने आप को २६/०७/२०१८ को भोपाल के टीटी नगर थाने में प्रस्तुत करूँगा ताकि सबूतों के आधार पर मप्र शासन मुझे गिरफ़्तार कर सख़्त से सख़्त सज़ा दिलवायें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 22, 2018
बता दें कि करीब तीन दिन पहले शिवराज सिंह चौहान अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सतना जिले में दौरे के दौरान दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा था कि दिग्गी कुंठित हैं और कई बार देशद्रोही लगते हैं. ऐसे लोगों को हम धिक्कारते हैं. ये ऐसे शख्स हैं यदि कोई आंतकवादी को पुलिस मार देती है तो ये आतंकवादी के घर जाते हैं. उसे जी कहकर संबोधित करते हैं जो बडे़ शर्म की बात है.