CAA और NRC के खिलाफ 30 दिन से शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट
नागरिकता कानून को लेकर बवाल जारी (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर पुरे देश में विरोध शुरू है. बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लागू कर दिया है. बताना चाहते है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में विरोध प्रदर्शन जारी है. पिछले 30 दिन से लोग सड़कों पर डेरा जमाए हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे सैकड़ो लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर अपना फैसला बदल दे.

इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मथुरा रोड से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाली सड़क को खुलवाने की मांग की है. इसमें कहा गया है कि प्रदर्शन के चलते हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए ट्रैफिक प्रदर्शन के चलते बंद किया गया है. इसलिए नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए DND या अक्षरधाम से जाने की सलाह दी गई है. यह भी पढ़े-CAA और NRC के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा- लोग खुद घर चले जाएं तो अच्छा होगा

ANI का ट्वीट-

वही दूसरी तरफ नागरिकता कानून के खिलाफ आज राजधानी दिल्ली में सड़क पर वकील उतरेंगे और सुप्रीम कोर्ट से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी की तरफ से याचिका दाखिल की गई है.इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कालिंदी कुंज-शाहीन बाग पट्टी और ओखला अंडरपास को बंद करने के फैसले को वापस लेने का निर्देश देने के लिए कहा गया है.