उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इससे यहां रहने वाले लोग नाराज हो गए हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि प्रदर्शनकारी अब घर चले जाएं. मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली से सांसद है. यह भी पढ़े-Anti-CAA protest: शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने 2019 की आखिरी रात भी किया प्रोटेस्ट, राष्ट्रगान गाकर अपनी मांगो को दोहराया
ANI का ट्वीट-
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी : प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग के लोगों की परेशानी बढ़ रही है और वे नाराज हो रहे हैं, इसलिए अच्छा होगा कि प्रदर्शनकारी अब घर चले जाएं। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/uCZS73x3zm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2020
ज्ञात हो कि बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नागरिकता कानून 2019 के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया हुआ है. यही कारण है कि इस सड़क को खुलवाने की मांग को लेकर सरिता विहार के लोगों ने रविवार को एक विशाल रैली निकाली थी. साथ ही इस सड़क को खोलने की मांग भी की.