Andhra Pradesh Shocker: महिला ने सिर पर वार कर की पति की हत्या, परिवार को बताई हादसे की झूठी कहानी
आंध्र प्रदेश से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी और यह दिखाने के कोशिश करी कि उसकी मौत एक हादसे से हुए है.
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी और यह दिखाने के कोशिश करी कि उसकी मौत एक हादसे से हुए है. महिला ने कहानी बनाई कि उसका पति फिसल गया जिससे उसके सर पर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शुक्रवार को गुंटूर (Guntur) जिले के तादिकोंडा (Tadikonda) गांव में घटी. Gurugram: बहू और किराएदार के बीच अफेयर का शक, शख्स ने 5 लोगों को उतारा मौत के घाट.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की मौत को उसकी पत्नी द्वारा की गई हत्या है. घटना का पता शनिवार को तब चला जब उसके परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए तैयार हो रहे थे.
मृतक की पहचान चिलका रमेश के रूप में हुई है, जो तादिकोंडा कृषि बाजार में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था. रिपोर्ट में कहा गया है कि शख्स लकवा के स्ट्रोक (Paralytic Stroke) से उबर रहा था जो उसे लगभग पांच साल पहले हुआ था.
पुलिस के अनुसार, मृतक और उसकी पत्नी निर्मला के बीच अक्सर झगड़ा होता था, खासकर जब वह लकवाग्रस्त था. कई बार दोनों बीच तीखी नोकझोंक होती थी. मंगलागिरी ग्रामीण सीआई भूषणम ने कहा कि दोनों के बीच ऐसी ही तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई.