अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी (Godavari River) उफान पर है. जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न हो गए है. बाढ़ का पानी घुसने से कई गांवों का सड़क और संचार संपर्क रविवार को कटा रहा. डोवालेश्वरम के सर आर्थर कॉटन बैराज से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में 11 लाख क्यूसेक से अधिक बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है. प्रथम चेतावनी सिग्नल अब भी लागू है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों से भारी मात्रा में पानी का प्रवाह जारी रहने से बाढ़ का स्तर 'बढता' ही जा रहा है. बहुद्देश्यीय पोलावरम बांध के अंतर्गत 19 से अधिक गांव अब भी जलमग्न हैं तथा उनका सड़क संपर्क कटा हुआ है. रविवार शाम को परियोजना स्थल पर बाढ़ के पानी का स्तर 27.65 मीटर तक पहुंच गया.
राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को बचाव एवं राहत कार्यों के वास्ते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है. एसडीएमए ने बताया कि बाढ़ राहत के लिए रामपचोवराम में एनडीआरएफ के 30 कर्मियो के एक दल को तैनात किया गया है.
एसडीएमए सूत्रों के अनुसार पूर्वी गोदावरी के देवीपटनम मंडल और कोनासीमा क्षेत्र के कई गांवों के जलमग्न हो जाने का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि गोदावरी में जलस्तर बढ़ता जा रहा है.