Anamika Kumar Murder Case: विजिटिंग कार्ड से यूपी पुलिस को मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में मिली मदद
UP Police (Photo: PTI)

लखनऊ, 21 मई: लखनऊ पुलिस ने एक एजेंट के फोन नंबर वाले फर्जी विजिटिंग कार्ड की मदद से चिनहट में एफसीआई अधिकारी की पत्नी अनामिका कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्जुन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने सहयोगी के साथ लूट का मास्टरमाइंड था. उसने खुद को टेलीकम्युनिकेशन एजेंट के रूप में बताते हुए पीड़ित को संपर्क नंबर के साथ अपना विजिटिंग कार्ड दिया था. यह भी पढ़ें: Delhi Lawyers Fighting Video: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में महिला और पुरुष वकील आपस में भिड़े, दोनों ने एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़

पुलिस ने अर्जुन के कबूलनामे के आधार पर इटौंजा के हत्यारे वीरेंद्र यादव की पहचान की, जो पीड़िता के घर में किराएदार के रूप में रह रहा था. एडिशनल डीसीपी, ईस्ट जोन, सैयद अली अब्बास ने कहा कि पुलिस को एक दूरसंचार कंपनी के नाम वाला एक विजिटिंग कार्ड मिला है, इसके बाद पुलिस इस मामले को सुलझाने में सफल रही.

अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम ने इसकी पुष्टि की और पाया कि कार्ड पर नाम वाला कोई भी एजेंट कभी कंपनी में शामिल नहीं हुआ था. इससे संदेह पैदा हुआ और निगरानी के माध्यम से हमने पाया कि अर्जुन ने उस कार्ड पर दिए गए नंबर पर कई बार कॉल किया था. पुलिस ने अर्जुन को उठाया, जिसने कहा कि उसने पैसे के लिए वीरेंद्र के साथ हत्या की योजना बनाई थी.