![Amritpal Singh likely to Surrender: सरेंडर करना चाहता है अमृतपाल सिंह? स्वर्ण मंदिर बढ़ाई गई सुरक्षा; अलर्ट पर पंजाब पुलिस (Watch Video) Amritpal Singh likely to Surrender: सरेंडर करना चाहता है अमृतपाल सिंह? स्वर्ण मंदिर बढ़ाई गई सुरक्षा; अलर्ट पर पंजाब पुलिस (Watch Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/03/Amritpal-Singh-2-380x214.jpg)
नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) सरेंडर कर सकता है. पंजाब पुलिस को इसकी आशंका है. सूत्रों के अनुसार, खालिस्तनी समर्थक अमृतपाल दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) में भी प्रवेश कर सकता है. इसी आशंका के चलते पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और श्री अकाल तख्त साहिब के पास भारी सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है. अमृतपाल सिंह दरबार साहिब जाकर सरेंडर करने की योजना बना रहा है. इतना ही नहीं उसने सरेंडर के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं.
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि अमृतपाल को दिल्ली में करीबी पापलप्रीत सिंह के साथ स्पॉट किया गया है. साथ ही इन्हें होशियारपुर टाउन के पास देखा गया था.
यहां देखें Video
Video: Policemen in plain clothes have also been deployed around Golden Temple. #Amritpal_Singh is likely to surrender before cops today pic.twitter.com/eLezHqZIyr
— TOIChandigarh (@TOIChandigarh) March 29, 2023
#WATCH | Flag march conducted by police in the area around the Golden Temple in Amritsar, Punjab
Our focus is to make sure there are no obstructions on any of the routes leading to the Golden Temple and law and order is maintained: Parminder Singh Bhandal: DCP Law & Order pic.twitter.com/Hl6dmtqMYi— ANI (@ANI) March 29, 2023