Amphan Cyclone: देश भर में अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग राज्यों से कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ऐसे में फंसे हुए लोग ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते हैं. वहीं रेलवे भी यात्रिओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लॉकडाउन में भी कई नियमों में बदलाव किया है. उड़ीसा में अम्फान महा चक्रवात के आने से अलर्ट है ऐसे में भुवनेश्वर जानें वाली ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक राजेश बाजपेयी ने बताया कि भुवनेश्वर के लिए जो राजधानी जाती है, कुछ दिनों के लिए उसका रूट डायवर्ट किया गया है. उसके रूट में उड़ीसा के जो स्टेशन हैं, वहां ट्रेन नहीं जाएगी. इसमें 02823 और 02824 ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली राजधानी ट्रेनें हैं. ये ट्रेनें 18 से 21 मई तक डायवर्टेड रूट में जाएंगी.
वहीं कुछ खबरें आ रही हैं कि उड़ीसा सीएम ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें के संचालन को कुछ दिन के लिए रोकने को कहा है. इस बार में राजेश बाजपेयी ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें या स्पेशल ट्रेनें तभी चलेंगी, जब राज्य उसकी अनुमति देगा. भेजने वाले राज्य यानी जहां से ट्रेनों का संचालन हो रहा है और जिस राज्य में ट्रेन को जाना है, दोनों राज्यों की परमिशन के बाद ही ट्रेनें रवाना की जाती हैं. अगर कोई राज्य कुछ नया फैसला करते हैं तो उसकी जानकारी दी जाएगी.
रेलवे स्टेशनों पर जहां से ट्रेन का संचालन हो रहा है वहां पर कुछ काउंटर खोल दिए गए हैं. जिससे स्पेशल ट्रेनों से जाने वाले दिव्यांगजन, बुजुर्ग, मरीज या छात्रों को कंसेशन लेने में अगर कोई परेशानी होती है तो ऐसे लोग ओरिजनेटिंग कम्युनिटिंग स्टेशन पर खोले गए काउंटर्स पर आकर छूट ले सकते हैं.
सात दिन पहले ही ट्रेन में कर सकते हैं बुकिंग
रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक ने बताया कि अभी 14 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं, उन्हीं ट्रेनों के लिए अभी रिजर्वेशन हो रहा है. उनका एडवांस रिजर्वेशन पीरियड सात दिन तक का है. अगर कोई आज रिजर्वेशन करा रहा है तो वो सात दिन आगे की ट्रेन की ही बुकिंग कर सकता है. अन्यथा आठवें दिन की एडवांस बुकिंग नहीं हो पाएगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि टिकट कैंसिल करने पर रिफंड का प्रावधान में भी बदलाव किया गया है. अगर टिकट 12 घंटे पहले तक कैंसिल कर लेते हैं तो 50 प्रतिशत रिफंड का प्रावधान किया गया है. दो दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पूरे पैसे रिफंड होंगे. इसके अलावा अगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण मिलता है तो उस यात्री का पूरा पैसा दे दिया जाएगा. हालांकि अगर कोई यात्री परिवार के साथ जा रहा है तो उसके परिवार को जाने दिया जाएगा और जिसमें संक्रमण के लक्षण हैं, उसका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
राज्य की एजवाइजरी की पहले से रखें जानकारी
यात्रियों की ट्रेन पर चढ़ने से पहले स्टेशन पर और ट्रेने से उतरने पर हेल्थ चेकअप हो रहा है. अगर किसी में बुखार या कोई लक्षण दिखता है उन्हें यात्रा नहीं करने दी जाती है. इसके अलावा ट्रेन से अपने राज्य पहुंचने पर यात्रियों को राज्य की मेडिकल एजवाइजरी का पालन करना होगा. इस बारे में राजेश बाजपेयी ने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में हेल्थ एडवाइजरी जारी की हैं। उनकी जानकारी लेना जरूरी है, क्योंकि अगर जिस राज्य में जा रहे हैं, वहां होम क्वारनटाइन का नियम है तो उसे पालन करना होगा. कहीं पर 14 दिन तक क्वारनटाइन में रखा जा सकता है. ऐसी तमाम जानकारी पहले से कर लें. स्टेशन पर उतरने पर सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ चेकअप करा करके उन्हें बाहर ले जाया जा रहा है. अब राज्य सरकारों से बात करके लोगों के लिए बस, कैब की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके अलावा अगर अपनी गाड़ी मंगाना चाहते हैं तो आपको एक ड्राइवर लेने आ सकता है, लेकिन इसके लिए अपने ई-टिकट को दिखा कर आप आ सकते हैं.