सोनीपत: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी रैली के दौरान मुकेश अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंबानी ने अपने बेटे की शादी में जो हजारों करोड़ रुपये खर्च किए, वह भारत की जनता का पैसा है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, "क्या आप जानते हैं कि अंबानी जी ने अपने बेटे की शादी में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए? ये पैसा किसका है? ये आपका पैसा है. अगर आपको अपने बच्चों की शादी करनी हो, तो आपके बैंक खातों में पैसे नहीं होते. आपको बैंक से लोन लेना पड़ता है. नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें 25 लोग देश में अपनी शादियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं."
राहुल गांधी ने कहा कि जब आम किसान या मजदूर अपने बच्चों की शादी करने की सोचता है, तो उसे कर्ज लेना पड़ता है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि "नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा खड़ा कर दिया है, जिसमें कुछ चुनिंदा लोग करोड़ों रुपये अपनी शादियों पर खर्च कर सकते हैं, जबकि किसान अपने परिवार की शादी सिर्फ कर्ज में डूबकर करवा पाता है. अगर यह संविधान पर हमला नहीं है, तो और क्या है?"
राहुल गांधी ने अंबानी परिवार की शादी के भव्य आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की शादियों में खर्च होने वाला पैसा जनता की मेहनत की कमाई है, जो अमीरों की जेब में जा रहा है. उन्होंने कहा, जितना पैसा मोदी अडानी अंबानी को दे रहे हैं. उतना ही पैसा हम गरीब किसानों, माताओं , बहनो को देंगे. जब हमारी सरकार आएगी हम इनको नचवाएंगे. वो दिन आएगा जब हिंदुस्तान की सरकार गरीबों की होगी. जितना पैसा अरबपतियों का माफ किया है. उतनी ही पैसा किसानों-गरीबो का किया जाएगा.
अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना का उद्देश्य भारतीय सैनिकों से पेंशन, कैंटीन की सुविधाएं, और शहीद का दर्जा छीनना है. उन्होंने कहा, "पहले सरकारी कंपनियां हुआ करती थीं, लेकिन अब उन सभी का निजीकरण कर दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रक्षा बजट को अडानी डिफेंस को सौंपना था."