Ambani Bomb Threat Case: मुकेश अंबानी बम थ्रेट मामले में बयान दर्ज कराने एनआईए दफ्तर पहुंचे एपीआई सचिन वज़े
असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वज़े, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास खड़ी कार से विस्फोटकों की बरामदगी के संबंध में मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वज़े (Sachin Vaze) अपना बयान दर्ज कराने एनआईए (NIA) कार्यालय पहुंच चुके हैं. मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मृत्यू के मामले में एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है. बता दें कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वज़े, जो मनसुख हिरेन की मौत के सिलसिले में उनका नाम आया है. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को ठाणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया. वज़े के वकील एपी कडू ने जमानत के लिए आवेदन दिया है, जिस पर 19 मार्च को सुनवाई पर जांच अधिकारी की प्रतिक्रिया मांगी है.

25 फरवरी को मुकेश अंबानी के आवास के पास जिलेटिन की छड़ें वाली एक एसयूवी कार खड़ी मिली. जांच के बाद पता चला कि यह एसयूवी ठाणे के ऑटो पार्ट्स व्यवसायी हिरेन के पास थी. 5 मार्च को उनकी डेड बॉडी मुंबई के बाहर एक खाड़ी में मिली. पुलिस को दिए अपने बयान में हिरेन की पत्नी विमला ने कहा कि उन्हें सचिन वज़े पर शक है, वो कथित रूप से उनके पति को मामले में गिरफ्तार होने के लिए मजबूर कर रहे थे. यह भी पढ़ें: Mumbai: मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर मिले विस्फोटक मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, ACP नितिन अल्कुरे करेंगे लीड

देखें ट्वीट:

विमला ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि वाहन एसयूवी एक डॉ. पीटर न्यूटन का था जो उनके पति को जानते थे, एसयूवी पिछले तीन वर्षों से उनके पति के कब्जे में थी. मनसुख हिरेन सचिन वज़े को अच्छी तरह से जानते थे, उसे नवंबर 2020 में एसयूवी दिया था. वेज़ के ड्राइवर ने 5 फरवरी, 2021 को ठाणे में हिरेन की दुकान पर गाड़ी लाकर छोड़ दी थी.

मनसुख हिरेन की मौत केस में नाम आने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार 11 मार्च को मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वज़े को तब तक क्राइम ब्रांच से हटाने की घोषणा की, जब तक कि ऑटोमोबाइल पार्ट्स डीलर मनसुख हिरेन की रहस्यमय मौत की जांच पूरी नहीं हो जाती है.

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के आवास के पास खड़ी कार से बरामद विस्फोटक में जांच का हिस्सा रहे सचिन वेज को एक अलग विभाग में तैनात किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Mumbai: मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर मिली स्कॉर्पियो के मालिक ने की आत्महत्या, और गहराया रहस्य

महाराष्ट्र विधान परिषद में घोषणा करते हुए, देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार मनसुख हिरेन की मौत की निष्पक्ष जांच करेगी.'पुलिस अधिकारी सचिन वज़े को क्राइम ब्रांच में अपनी वर्तमान पोस्टिंग से तब तक हटा दिया जाएगा जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा मैं यह फैसला विपक्ष की बढ़ती मांग को देखते हुए कर रहा हूं. '