Mumbai: मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर मिली स्कॉर्पियो के मालिक ने की आत्महत्या, और गहराया रहस्य
मुकेश अंबानी के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी (Photo Credits: ANI)

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बंगले एंटीलिया (Antilia) के बाहर संदिग्ध कार में विस्फोटक मिलने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस केस से जुड़े मनसुख हिरेन (Mansukh Hiran) का शव मुंबई से सटे कलावा क्रीक (Kalwa Creek) में मिला है. देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर के पास जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिली थी, वह मनसुख की थी. हालांकि उन्होंने जांच के दौरान अपनी गाड़ी चोरी होने की बात कही थी, जिसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज करवाई गई है. Mumbai: मुकेश अंबानी के बंगले के बाहर मिले विस्फोटक मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, ACP नितिन अल्कुरे करेंगे लीड

ठाणे डीसीपी ने मनसुख की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मनसुख ने कलावा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की है. उनका शव कलावा क्रीक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फ़िलहाल पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इससे पहले मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक के साथ वाहन पार्क करने की जिम्मेदारी लेने वाला पत्र फर्जी प्रतीत होता है.दरअसल रविवार को टेलीग्राम ऐप पर डाले गए पत्र में ‘जैश उल हिंद’ नामक संगठन ने वाहन पार्क करने की जिम्मेदारी ली थी.

पुलिस ने बताया कि उसी दिन शाम को एक और पत्र सामने आया था जिसमें एक समूह ने दावा किया था कि वह ‘असली’ जैश उल हिंद है और उसने पहला वाला संदेश नहीं भेजा था और अम्बानी के घर के बाहर मिले वाहन से कोई लेना देना नहीं है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जांच में कुछ नहीं मिला था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह केवल एक मजाक था. (एजेंसी इनपुट के साथ)