नई दिल्ली, 10 सितंबर. आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है. बताना चाहते हैं कि हरियाणा के अंबाला (Ambala) में वायुसेना (Indian Air Force) के बेड़े में राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jets) को औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा. जानकारी के अनुसार भारत की रक्षा ताकत में अहम रोल अदा करने वाला राफेल वायुसेना के 17 वें स्क्वाड्रन, "गोल्डन एरो" का हिस्सा होगा. आज होने वाली कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होने वाली है.
ज्ञात हो कि 27 जुलाई को फ्रांस से पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला के एयरबेस पहुंची थी. राफेल विमान आज वायुसेना के बेड़े में आधिकारिक रूप से शामिल हो जाएगा. यही कारण है कि इस खास मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली शिरकर करेंगी. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on Rafale: राहुल गांधी ने राफेल को लेकर मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
ANI का ट्वीट-
Indian Air Force will formally induct Rafale aircraft at Air Force Station, Ambala, today. The aircraft will be part of 17 Squadron, the 'Golden Arrows' pic.twitter.com/G5xDsUFUZa
— ANI (@ANI) September 10, 2020
वहीं भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, रक्षा सचिव, रक्षा विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष भी आज के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. गौर हो कि भारत ने लगभग चार वर्ष से पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमानों का खरीदने का सौदा किया था.