नई दिल्ली, 22 अगस्त. राफेल को लेकर कांग्रेस (Congress) शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर रही है. कांग्रेस की तरफ से इसकी कीमतों को लेकर समय-समय पर निशाना साधा जाता रहा है. साथ ही राफेल का मसला लोकसभा चुनाव 2019 में भी चर्चा का केद्र बना था. हालांकि चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा नहीं हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल (Rafale Deal) को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि राफेल खरीदने के लिए भारत के खजाने से पैसा चुराया गया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राफेल के लिए भारत के खजाने से पैसे की चोरी की गई. राहुल ने आगे महात्मा गांधी का एक कथन भी लिखा है 'सच एक है, रास्ते कई हैं'. दरअसल कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में जो खबर शेयर की है उसके अनुसार रक्षा मंत्रालय ने राफेल डील से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सीएजी को देने से साफ इनकार कर दिया है. यह भी पढ़ें-WhatsApp जासूसी विवाद: राहुल गांधी ने राफेल का जिक्र कर मोदी सरकार पर कसा तंज
राहुल गांधी का ट्वीट-
Money was stolen from the Indian exchequer in Rafale.
“Truth is one, paths are many.”
Mahatma Gandhihttps://t.co/giInNz3nx7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2020
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 36 लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर अदालत की निगरानी में इन्वेस्टीगेशन की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं को दिसंबर 2018 में सिरे से खारिज कर दिया था. सर्वोच्य न्यायालय ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि इसमें कुछ गलत दिखाई नहीं दिया है.