Republic Day 2021: अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र और आजादी सब खतरे में है
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

Republic Day 2021: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आज हमारे देश में संविधान, गणतंत्र-लोकतंत्र और आजादी सब खतरे में है. अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी का महाघोषणा पत्र जारी किया है. ट्विटर पर जारी किए गए इस महाघोषणा में 'नयी हवा है, नयी सपा है, बड़ों का हाथ, युवा का साथ' का नारा दिया गया है और कहा गया है कि आइए घृणा और अविश्वास के स्थान पर मिल-जुलकर परस्पर प्रेम और आपसी विश्वास से समाज, प्रदेश और देश को मजबूत करें.

उन्होंने आगे कहा कि विकास सच्चा और काम अच्छा हमारा प्रेरणा वाक्य है. शांति और सौहार्द हमारा मूलमंत्र. हम सब जानते हैं. एकता के बिना शान्ति नहीं होती और शांति के बिना विकास नहीं होता है। इसीलिए आईये हम सब हर बहकावे भटकावों से बचकर एकजुट होकर आगे बढ़ें अमन चैन के लिए हर सम्भव कोशिश करें. यह भी पढ़े: Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस के मौके पर CBI के 30 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

ऐसे में मेरी जन जन से मेरी अपील है. आईये सपा का काम जनता के नाम की जनहितकारी नीतियों से जुड़िये और एक नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए नया संकल्प धारण कीजिए.