Air India Non-Stop Flights: एयर इंडिया 27 अक्टूबर से बेंगलुरू और लंदन हीथ्रो के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने जा रही है. यह नई सेवा मौजूदा बेंगलुरू-लंदन गैटविक रूट की जगह लेगी. नई उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. एयर इंडिया के मुताबिक, यह नॉन-स्टॉप सेवा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होगी, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी क्लास में 238 सीटें होंगी. इसके साथ ही, लंदन हीथ्रो में इनबाउंड और आउटबाउंड यात्राओं के लिए प्रति सप्ताह 3,584 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी. एयर इंडिया की इन नई सेवाओं से यात्रियों को अधिक विकल्प और बेहतर सुविधा मिलेगी.
एयर इंडिया फिलहाल दिल्ली और मुंबई से लंदन हीथ्रो के लिए सप्ताह में 31 उड़ानें और अहमदाबाद, अमृतसर, गोवा और कोच्चि से लंदन गैटविक के लिए सप्ताह में 12 उड़ानें संचालित करती है.
ये भी पढें: 10 विमानों में बम की धमकी से मचा हड़कंप! इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एयर इंडिया अलर्ट पर
हाल ही में एयर इंडिया ने यह भी घोषणा की थी कि अगले महीने एयर इंडिया और विस्तारा का विलय होने के बाद, विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया के फ्लाइट कोड 'AI2' का उपयोग करेंगी. हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि विलय के बावजूद विस्तारा का अनुभव पहले जैसा ही रहेगा। यह विलय टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच संयुक्त उद्यम का हिस्सा है.
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, एयर इंडिया ने जनवरी से सितंबर 2023 तक, 13.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 1.64 करोड़ यात्रियों को हवाई सफर कराया है. विस्तारा ने 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 1.15 करोड़ यात्रियों को सेवा दी. जबकि, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया), जो टाटा समूह का एक हिस्सा है, ने 61.02 लाख यात्रियों को उड़ाया, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 5.1 प्रतिशत रही.