10 विमानों में बम की धमकी से मचा हड़कंप! इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एयर इंडिया अलर्ट पर
(Photo : X)

19 अक्टूबर को देशभर में 10 उड़ानों पर बम धमकी की खबरों ने यात्रियों और प्रशासन में दहशत फैला दी. इसमें से पांच फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की थीं. तीन फ्लाइट्स सुरक्षित उतर चुकी हैं, जबकि दो अब भी आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत हवा में हैं.

इंडिगो की प्रभावित फ्लाइट्स:

  • 6E 17: मुंबई से इस्तांबुल
  • 6E 11: दिल्ली से इस्तांबुल
  • 6E 108: हैदराबाद से चंडीगढ़
  • 6E 58: जेद्दा से मुंबई
  • 6E 184: जोधपुर से दिल्ली

घटनाओं की इस कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को भी बम धमकी के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जो बाद में झूठी निकली. हालांकि, हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं की बढ़ती संख्या से यात्रियों में चिंता बढ़ रही है.

एयरलाइंस का बयान

इंडिगो ने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय जारी है. अकासा एयर ने भी 19 अक्टूबर को बम धमकी की सूचना की पुष्टि की.

घटनाओं का क्रम

18 अक्टूबर: दुबई से जयपुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट पर बम की सूचना मिली, जिसे बाद में झूठा पाया गया.

16 अक्टूबर: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट ने आपातकालीन स्थिति घोषित कर वापसी की.

15 अक्टूबर: दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को धमकी के बाद कनाडा में डायवर्ट किया गया.

विस्तारा भी प्रभावित

विस्तारा एयरलाइंस की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 18 अक्टूबर को धमकी मिली, जिसमें से एक फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट करना पड़ा.

हाल के दिनों में 40 से ज्यादा बम धमकी की घटनाओं ने यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे सतर्कता और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की जरूरत बढ़ गई है.