Air India Flight AI2913 Emergency Landing: दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को उड़ान भरने के बाद पायलट को दाहिने इंजन में आग लगने का अलार्म मिला.
मानक प्रक्रिया के अनुसार, पायलट ने तुरंत इंजन को बंद किया और विमान को सुरक्षित तरीके से वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Flight AI2913, operating from Delhi to Indore on 31 August, air-returned to Delhi shortly after take-off, as the cockpit crew received a fire indication for the right engine. Following standard procedure, the cockpit crew elected to shut down the engine and returned to Delhi,…
— ANI (@ANI) August 31, 2025
एयर इंडिया ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई है, जो जल्द ही रवाना होगी.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है और इस घटना के बाद सभी जरूरी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया.













QuickLY