Asaduddin Owaisi House Vandalised: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर फेंकी गई स्याही, AIMIM चीफ ने अमित शाह पर साधा निशाना
Asaduddin Owaisi House Vandalised

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने काली स्याही फेंकी. ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को नेमप्लेट और अन्य चीज़ों से काली स्याही साफ करते देखा जा सकता है. ओवैसी ने सांसदों की सुरक्षा को लेकर अमित शाह और ओम बिरला पर भी सवाल उठाए.

ओवैसी ने अपने पोस्ट में कहा: "कुछ 'अज्ञात बदमाशों' ने आज मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया. अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया है. जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.

पोस्ट में ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा कि यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी टैग किया और कहा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं. सांसद ने कहा कि मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता. सावरकर-प्रकार की यह कायरतापूर्ण हरकत बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थरबाजी करने के बाद भाग मत जाना.

ओवैसी ने अमित शाह को घेरा 

गौरतलब है कि ओवैसी द्वारा संसद में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन बोलने पर विवाद हुआ था. इसकी संसद के अंदर और बाहर भी निंदा भी हो रही है. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. शपथ के बाद उन्होंने सबसे पहले जय भीम बोला, इसके बाद जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया.