गांधीनगर: गुजरात की अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) ने 24 साल के एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है. जो महिला प्रोफेसर (Professor) द्वारा डाटे जाने के बाद बदला लेने के लिए उसने महिला का मोबाईल नंबर डेटिंग और पॉर्न साइट पर डाल दिया. जिसके बाद महिला प्रोफेसर को अलग- अलग नंबरों से फोन आने लगे. महिला ने इसकी शिकायत अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के साइबर सेल (Cyber Cell में किया. जिसके बाद पुलिस ने इस छत्र को गिरफ्तार किया.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के साइबर सेल के अधिकारियों के अनुसार छात्र को अपनी 40 साल की महिला प्रोफेसर से शिकायत थी क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही उसे उसके खराब प्रदर्शन को लेकर डांट लगाई थी. प्रोफेसर द्वारा क्लास में डांट लगाने को लेकर वह काफी नाराज हो गया. जिसके बाद वह महिला से बदला लेने के लिए ठान लिया. फिर उसके लिए उसने एक प्लान बनाया. अपने प्लान के मुताबिक उसने सबसे पहले अलग-अलग साइट्स पर फेक आईडी बनाई, जो विदेश से मॉनिटर की जाती हैं. इसके बाद उसमें नाम, नंबर, ईमेल आईडी और महिला प्रोफेसर की तस्वीर भी पोस्ट कर दी. यह भी पढ़े: VIDEO: ट्रेनी नर्स से छेड़खानी करने वाले डॉक्टर की जूते-चप्पलों से हुई पिटाई
छात्र के इस हरकत के बाद महिला प्रफेसर को कई अंजान नंबरों से कॉल आने लगीं. यही नहीं उनका ईमेल और मेसेज फोल्डर भी अश्लील मेसेज और तस्वीरों से भर गया था. इन बातों से परेशान होकर महिला ने पिछले हफ्ते साइबर सेल में इस बात की शिकायत दर्ज कराई. साइबर सेल के अधिकारियों ने इस मामले की जब जांच शुरू की तो मालूम पड़ा कि जिन वेबसाइट्स पर प्रोफेसर की प्रोफाइल बनाई गई हैं वह विदेश से ऑपरेट होती है. यह भी पढ़े: सैलरी मांगने गई महिला तो मालिक ने फाड़े कपड़े, की बदतमीजी
जिसके बाद साइबर सेल के अधिकारियों ने वेबसाइट्स ऑपरेटर से संपर्क कर उस शख्स की जानकारी मांगी. जिसने महिला प्रोफेसर की डीटेल अपलोड की थी. जांच करने के बाद जो जानकरी अधिकारियों को मिली वह हैरान कर देने वाली है. दरअसल जांच में सामने आया कि अपलोडर कोई और नहीं बल्कि उनका एक छात्र ही है.' साइबर सेल के डीसीपी राजदीप सिंह झाला के अनुसार छात्र के बारे में जानकरी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी और आईटी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.