गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में सोमवार को पानी के टैंक (Water Tank) के ढहकर एक कैटरिंग इकाई के मजदूरों पर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. यह हादसा शहर के बोपाल (Bopal) क्षेत्र में हुई जहां पिछले हफ्ते भारी बारिश हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सरकारी जमीन पर लगा दो दशक पुराना पानी का टैंक ढहकर बगल के भूखंड के कैटरिंग इकाई में काम कर रहे कुछ लोगों के ऊपर गिर गया. इस घटना में घायल हुए नौ लोगों को सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक आर एम जितिया ने कहा, ‘‘तीन की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि छह अन्य का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर है.’’ यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 2 लोगों की मौत
Vikrant Pandey, Ahmedabad Collector on the collapse of a water tank in Bopal area: Three people have died in the incident and one is being treated. The water tank was 25 years old and in a dilapidated condition. Inquiry underway, action will be taken as per the report. pic.twitter.com/38e4vbrHIn
— ANI (@ANI) August 12, 2019
अहमदाबाद के जिलाधिकारी विक्रांत पांडे (Vikrant Pandey) ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए एक समिति बनायी गयी है.