Agnipath Protest: 'अग्निपथ' को लेकर बवाल, टिकट काउंटर से 3 लाख लूट ले गए प्रदर्शनकारी
हिंसक विरोध (Photo Credits: IANS)

बिहार में सेना भर्ती को लेकर प्रस्तावित अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा तीसरे दिन शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया गया. राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर हंगामा किया गया जबकि कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रु. लूट लिए. जीआरपी में भी प्रदर्शकारियों ने लूटपाट की. विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए भेजे गए पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों की गुस्साई भीड़ ने गोली मार दी और घायल कर दिया.अग्निपथ योजना के खिलाफ नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद करने के लिए मजबूर किया. UP: 'अग्निपथ' के विरोध में धधक रहा देश, अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन में लगाई आग. 

हंगामे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बीच, पूर्व मध्य रेलवे ने 45 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारी बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच गए और जेारदार हंगामा किया. कई प्रदर्शनकारी अपने चेहरे ढंके हुए हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया.

समस्तीपुर, लखीसराय, सुपौल में ट्रेनों में आग लगा दी गई. इधर, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि धरना और प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.

उन्होंने बताया कि अब तक पूर्व मध्य रेलवे में 45 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है जबकि 17 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या गंतव्य के पहले ही रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि डालटनगंज, कोडरमा, धनबाद, खगड़िया, हाजीपुर, बरौनी, सहरसा, दरभंगा गया सहित कई स्टेशनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं, जहां लोग फोन कर फिलहाल की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. सुरक्षात्मक दृष्टीकोण से विभिन्न स्टेशनों पर 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है तथा आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से सुरक्षा प्रदान की जा रही है. यात्रियों को पानी एवं खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.

यात्रियों की सुविधा हेतु टिकट रिफंड, वापसी के लिए अवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का निर्देश जारी किया गया है तथा शुक्रवार को बाधित ट्रेनों के टिकट के कैंसिल कराने पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.