Agneepath Scheme Protest: बिहार में अग्निपथ के विरोध में उत्पात के बाद सरकार जागी, 12 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक
हिंसक विरोध (Photo Credits: Twitter)

पटना: सेना भर्ती (Army Recruitment) में अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के विरोध में बिहार में तीसरे दिन शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. हालांकि तीसरे दिन अब राज्य सरकार (State Government) की नींद खुली है और उत्पातियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. शुक्रवार की सुबह से ही बिहार (Bihar) के अधिकांश इलाकों में प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशनो (Railway Station) और सड़कों पर उतर गये और हंगामा प्रारंभ कर दिया. Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ की आग में झुलसा बिहार, 12 जिलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को निशाना बनाया गया तथा भाजपा विधायक विनय बिहारी के वाहन में तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए से अब बिहार सरकार के गृह बिहार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्देश दिया है.

गृह विभाग के आदेश के अनुसार 18 जून को विभिन्न पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर राज्य सरकार ने 12 जिलों में फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर किसी तरह का मैसेज आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है. यह 19 जून तक प्रभावी रहेगा. इधर, पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया सदर में धारा 144 लगा दी गई है.