देश में 2 महीनों बाद घरेलू विमान सेवा फिर शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एयरपोर्ट पर यात्रियों की दिखी कतार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच करीब दो महीने बाद आज (25 मई) से घरेलू विमान सेवा शुरू हो रही है. देश के कई हिस्सों में एयरपोर्ट पर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. लगभग सभी एयरपोर्ट के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही है. हालांकि आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू उड़ाने शुरू की जाएंगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chennai International Airport) पर यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में खड़े है. हालांकि चेन्नई आने वाली यात्री विमानों की संख्या प्रतिदिन 25 तक सीमित कर दी गई है. Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,977 नए केस, कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पार, अब तक हुई 4,021 की मौत

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से आज करीब 380 उड़ानों का संचालन किया जाएगा. इसमें से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान लैंड करेंगे. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से पहली घरेलू उड़ान पुणे के लिए उड़ी. फ्लाइट से शहर पहुंचे एक यात्री ने कहा, "मैं उड़ान से पहले घबरा गया था लेकिन सभी यात्री सावधानी बरत रहे थे. अभी यात्रा करने वाले बहुत कम लोग हैं".

देशभर के एयरपोर्ट पर सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को कम करने के लिए जरुरी कदम उठाए गए हैं. साथ ही कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए यात्रियों के लिए स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा. घरेलू व्यावसायिक विमानों का परिचालन बीते 24 मार्च मध्यरात्रि से बंद था. केवल कार्गो ले जाने वाले जहाजों को अनुमति दी गई थी.